Top 5 Mutual Funds List and Best Mutual Funds in India

Top 5 Mutual Funds list, भारत में बेस्ट म्यूचुअल फंड कोनसा है ?

कौन-कौन से Top 5 Mutual Funds हैं जो भविष्य में अच्छा रिटर्न दे सकते हैं और भारत में बेस्ट म्यूचुअल फंड कोनसा है जिसपर अधिकतर निवेशक भरोसा करते हैं।

2.4/5 - (5 votes)

आप भी बचत करते हैं और आप म्यूचुअल फंड में इन्वेस्ट करने की योजना बना रहे हैं, लेकिन आपको टॉप फाइव म्यूचुअल फंड के बारे में बिल्कुल भी जानकारी नहीं है और आप जानना चाहते हैं की कौन-कौन से Top 5 Mutual Funds हैं जो भविष्य में अच्छा रिटर्न दे सकते हैं और जो भरोसेमंद भी हो।

दोस्तों ! आज के आर्टिकल में हम आपको बताएंगे भारत में बेस्ट म्यूचुअल फंड कोनसा है ? और हम इन कंपनी के रिटर्न के बारे में भी आपको पूरी जानकारी देंगे। इंडिया में एक नहीं बल्कि बहुत सारी ऐसी कंपनियां है जो म्यूचुअल फंड सर्विस देती हैं और आज की डेट में तो सरकारी बैंक से लेकर प्राइवेट बैंक भी म्यूचुअल फंड की सर्विस अपने कस्टमर को दे रहे हैं।

Top 5 Mutual Funds के बारे में जानकारी देने से पहले हम आपको म्यूचुअल फंड के बारे में बता देते हैं। क्योंकि इसमें निवेश करने से पहले जानना ज़रूर है की वाकई में म्यूचुअल फंड क्या होता है और यह काम कैसे करता है ? म्यूचुअल फंड में कंपनियां लोगों से पैसा लेकर स्टॉक मार्केट में लगाती है और यहां पर आपको अलग-अलग प्रकार की कंपनियां मिल जाएगी। स्मॉल कैप से लेकर लार्ज कैप की कंपनियां यहां पर इन्वेस्ट करती है।

रोज़ाना ऐसी स्टॉक मार्किट रिसर्च को पढ़ने के लिए ज्वाइन करें हमारा व्हाट्सप्प ग्रुप।

म्यूचुअल फंड क्या होता है ?

कंपनी कस्टमर से पैसा लेकर शेयर मार्केट में लगाती हैं और सभी कंपनियां अलग-अलग प्रकार से शेयर मार्केट में पैसा लगाते हैं। कुछ कंपनी स्मॉल कैप में पैसा लगाना पसंद करती है, तो कुछ कंपनियां लार्ज कैप में पैसा लगाना पसंद करती है। कुछ कंपनियां ऐसी भी है जो मिड कैप इन्वेस्ट करना पसंद करती है।

म्यूचुअल फंड कितने प्रकार के होते हैं ?

मार्केट में अलग-अलग प्रकार के म्यूचुअल फंड उपलब्ध हैं, मुख्य रूप से म्यूचुअल फंड तीन ही प्रकार के होते हैं। और म्यूचुअल फंड कंपनी के साइज़ के ऊपर निर्भर करते हैं।

1. स्मॉल कैप म्यूचुअल फंड

इस म्यूचुअल फंड में कंपनियां स्मॉल कैप कंपनियों के अंतर्गत लिस्ट करती है, जिनका साइज छोटा होता है। और इन कंपनियों का मार्केट कैप भी बहुत छोटा होता है। लेकिन कंपनी अच्छा खासा रिटर्न देती है और म्यूचुअल फंड वाली कंपनियां स्मॉल कैप कंपनी के स्टॉक को खरीद कर प्रॉफिट कमाती है।

2. मिड कैप म्यूचुअल फंड

इस म्यूचुअल फंड में कंपनियों का साइज स्मॉल कैप कंपनियों से ज्यादा होता है और ऐसी कंपनियां प्रॉफिटेबल कंपनियां मानी जाती है। और इनका मार्केट कैप भी अच्छा खासा होता है इनमें स्मॉल कैप कंपनियों से कम जोखिम देखने के लिए मिलता है। और अधिकतर इन्वेस्टर की पसंद मिड कैप म्यूचुअल फंड है।

3. लार्ज कैप म्यूचुअल फंड

इस म्यूचुअल फंड में कंपनी का Market Cap बहुत ज़्यादा होता है और यह कंपनी साइज़ के मामले में बहुत बड़ी कंपनियां होती है। मार्केट कैप ज्यादा होने के साथ-साथ कंपनियों का नेट प्रॉफिट और रेवेन्यू भी ज्यादा होता है और लार्ज कैप म्यूचुअल फंड से इन्वेस्टर को 3 साल में भी अच्छा खासा रिटर्न मिल जाता है क्योंकि इन कंपनियों के स्टॉक में हमेशा तेजी देखने के लिए मिलती है।

Top 5 Mutual Funds List भारत में

Top 5 Mutual Funds List and Best Mutual Funds in India
Top 5 Mutual Funds List and Best Mutual Funds in India

Top 5 Mutual Funds List की जानकारी हमने निचे लेख में दी है, यह भारत में बेस्ट म्यूचुअल फंड माने जाते हैं। आप इन सब फंड के बारे में अपनी रिसर्च करने के बाद ही निवेश करें।

1. डीएसपी मिडकैप फंड ( DSP Midcap Fund )
2. एसबीआई स्मॉल कैप फंड (SBI Small Cap Fund)
3.आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल फोकस्ड इक्विटी फंड ( ICICI Prudential Focused Equity Fund )
4.कोटक स्मॉल कैप फंड ( Kotak Small Cap Fund )
5.निप्पॉन इंडिया ग्रोथ फंड ( Nippon India Growth Fund )
कृपया इस Top 5 Mutual Funds जानकारी का इस्तेमाल सिर्फ एजुकेशन के लिए करें। इन्वेस्टिंग से पहले वेरीफाई ज़रूर करें व अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह लें।

अन्य पढ़ें: Reliance Power Share Price Target 2024, 2025, 2026, 2030

1. DSP Midcap Fund

हमने अपनी Top 5 Mutual Funds list में सबसे पहले DSP Midcap Fund को शामिल किया है क्योंकि यह लॉन्ग टर्म के लिए बहुत अच्छा माना जाता है। अगर आप लॉन्ग टर्म में ज्यादा प्रॉफिट कमाना चाहते हैं तो आप अपनी लिस्ट में इस म्यूचुअल फंड को शामिल कर सकते हैं। इस म्यूचुअल फंड के रिव्यू काफी अच्छे हैं साथ ही साथ इसमें लॉन्ग टर्म Long Term में अच्छा रिटर्न भी दिया है। यहां पर आप बड़े कैप से लेकर मिडकैप में भी इन्वेस्ट कर सकते हैं और यह एक हेल्थ केयर म्यूचुअल फंड माना जाता है। आज के समय में हेल्थ केयर सेक्टर से भी बहुत ज्यादा प्रॉफिट मिल रहा है जिसके कारण यह कंपनी हर 10 साल में अपनी इन्वेस्टर को तगड़ा रिटर्न दे रही है।

2. SBI Small Cap Fund

एसबीआई म्यूचुअल फंड के बारे में आप लोगों ने कभी ना कभी ज़रूर सुना होगा क्योंकि इस म्यूचुअल फंड के विज्ञापन टीवी से लेकर आधे प्लेटफार्म में देखने के लिए मिल जाते हैं। एसबीआई स्मॉल कैप फंड में बैंक स्मॉल कैप कंपनियों में इनवेस्ट करता है और इसमें थोड़ा बहुत रिक्स देखने के लिए मिला है। हालांकि इसमें भी पिछले 5 साल में अपने इन्वेस्टर को अच्छा रिटर्न दिया है।

SBI Small Cap Fund स्मॉल कैप के कारण इसे बहुत ज्यादा रिस्की माना जाता है। लेकिन इस म्यूचुअल फंड की रेटिंग अच्छी है और इससे से इन्वेस्टर को अच्छा रिटर्न भी मिला है। एसबीआई बैंक इस म्यूचुअल फंड का बहुत अच्छी तरीके से मैनेजमेंट कर रहा है और कस्टमर इसलिए भी इस म्यूचुअल फंड पर भरोसा कर रहे हैं। क्योंकि यह एसबीआई बैंक का जाना माना म्यूचुअल फंड है इसमें आपको मिड कैप म्यूचुअल फंड भी मिल जाएगा।

3. ICICI Prudential Focused Equity Fund

इस म्यूचुअल फंड से भी इन्वेस्टर को पिछले 10 साल के अंदर अच्छा खासा रिटर्न मिला है और इस म्यूचुअल फंड में आप 3 साल से लेकर 5 साल तथा 10 साल के लिए इन्वेस्ट कर सकते हैं। म्यूचुअल फंड लार्ज कैप से लेकर स्मॉल कैप और मिड कैप जैसी कंपनियों में इनवेस्ट करता है। और अगर आप इस म्यूचुअल फंड में केवल 3 साल के लिए इन्वेस्ट करना चाहते हैं, तो आप ₹500 से लेकर अपने अनुसार 5000 से ज्यादा की एसआईपी कर सकते हैं।

4. Kotak Small Cap Fund

कोटक स्मॉल कैप फंड को भी अच्छा खासा फंड माना जाता है क्योंकि इसके 3 साल से लेकर 10 साल के आंकड़े बहुत अच्छे हैं। इन्वेस्टर को पिछले 3 साल में अच्छा खासा रिटर्न मिला है। और अगर आप लॉन्ग टर्म तक इस म्यूचुअल फंड में इन्वेस्ट करते हैं तो आपको भी अच्छा खासा रिटर्न मिल सकता है। कोटक स्मॉल कैप फंड उन कंपनियों में इनवेस्ट करता है, जिनका साइज स्मॉल होता है। हालांकि इन कंपनियों के स्टॉक में रिस्क रहता है लेकिन रिटर्न भी अच्छा खासा मिलता है। और कोटक स्मॉल कैप फंड कंपनी का साइज़ तथा कंपनी के बिजनेस मॉडल के आधार पर ही कंपनियों में इनवेस्ट करता है। यहां पर आपको लार्ज कैप से लेकर मिड कैप तीनों प्रकार की कंपनी देखने के लिए मिल जाएगी।

अन्य पढ़ें: BPCL Share Price Target 2024, 2025, 2026, 2030

5. Nippon India Growth Fund

Nippon India Growth Fund म्यूचुअल फंड को सबसे रिस्की और सबसे प्रॉफिटेबल माना जाता है क्योंकि इसका 3 साल का रिटर्न काफी ज्यादा जबरदस्त है। इसी के साथ इसने पिछले एक साल में भी अपनी इन्वेस्टर को अच्छा रिटर्न दिया है। यह उन कंपनियों में इन्वेस्ट करना पसंद करता है जहां से इन्वेस्टर को कम समय में तगड़ा प्रॉफिट मिल जाए। अगर आप 1 से लेकर 3 साल के लिए म्यूचुअल फंड में इन्वेस्ट करने का प्लान बना रहे हैं तो आप Nippon India Growth Fund का चुनाव कर सकते हैं।

इन कंपनियों के अलावा भी मार्केट में बहुत तरह की म्यूचुअल फंड है, जिसमें एसबीआई लार्ज कैप से लेकर टाटा, Aditya Birla Sun Life Asset Management और पराग, जैसी कंपनियों के म्यूचुअल फंड देखने के लिए मिल जाएंगे। लेकिन हमने आपको Top 5 Mutual Funds list के इस लेख में वह फंड की जानकारी बताई है जिनपर हम निवेश के लिए भरोसा करते हैं।

अन्य पढ़ें: Tata Power Share Price Target 2024, 2025, 2026, 2030 – टाटा पावर शेयर प्राइस टारगेट

FAQs – भारत में म्यूचुअल फंड

  1. भारत में नंबर 1 रैंक म्यूचुअल फंड कौन सा है?

    भारत का नंबर वन म्यूचुअल फंड एचडीएफसी स्मॉल कैप म्यूचुअल फंड को माना जा रहा है, क्योंकि इसने पिछले 5 साल में इन्वेस्टर को 10% तक का रिटर्न दिया। इसके अलावा ओर भी म्यूचुअल फंड ऐसे हैं जो अच्छा रिटर्न दे रहे हैं।

  2. 2024 में सबसे अच्छा म्यूचुअल फंड कौन सा है?

    2024 में सबसे अच्छा म्यूचुअल फंड टाटा कंपनी का म्यूचुअल फंड माना जा रहा है। क्योंकि इसका 3 साल का रिटर्न काफी ज्यादा जबरदस्त रहा है।

  3. 1 साल के लिए कौन सा म्यूचुअल फंड अच्छा है?

    Nippon India Growth Fund एक मात्र ऐसा म्यूचुअल फंड है जो आपको एक साल में अच्छा रिटर्न दे सकता है। लेकिन इस म्यूचुअल फंड में आपको रिस्क भी लेना पड़ सकता है।

  4. म्यूचुअल फंड के लिए सबसे अच्छा ऐप कौन सा है?

    म्यूचुअल फंड के लिए सबसे अच्छा एप्लीकेशन Groww app को माना जाता है।

Tags: , , , , , , , , ,

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top